Spread the love

मध्य प्रदेश के गुना जिले के प्रसिद्ध हनुमान टेकरी मंदिर में 4 साल पहले हुई चोरी का पुलिस ने अब खुलासा किया है. मन्दिर की इस चोरी मामले में पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ता और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है. बजरंग दल का कार्यकर्ता ही इस वारदात को अंजाम देने वाला प्रमुख आरोपी है. गौतलब है कि 2020 में गुना के प्रसिद्ध हनुमान टेकरी मंदिर की दानपेटी से करीब 3 लाख 10 हजार रुपए, मुकुट और गदा की चोरी हो गई थी. चोरी की यह वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद थी. तब से पुलिस वारदात को सुलझाने में लगी रही थी और चार साल बाद अभियुक्त पकड़े गये. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार और मंदिर ट्रस्ट ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था. पुलिस ने 27 मई सोमवार को चोरी का खुलासा कर दिया है. इस वारदात को बजरंग दल का कार्यकर्ता और उसके तीन साथियों ने अंजाम दिया था. बजरंग दल और विहिप की मन्दिरों की सम्पत्तियों पर गिद्ध दृष्टि है, यह राम मन्दिर मामले से भी स्पष्ट है. अशोक सिंघल ने मन्दिर के लिए हजारों करोड़ उगाहे थे और उसे लेकर नरक चला गया, उस एकत्र किये गये जनता के दान रूपये का कोई हिसाब नहीं दिया गया.

पुलिस के अनुसार बजरंगदल का कार्यकर्ता अक्सर मंदिर में दर्शन करने जाता था, इसलिए उसे मंदिर की पूरी जानकारी थी. आरोपी के हाथ में टैटू था और साथियों के हुलिए के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपी को गिरफ्तार किया है. जांच में यह बात सामने आई कि आरोपी नशे के आदी थे, उन्होंने कर्जे को लेकर वारदात को अंजाम दिया था. पकड़े गए आरोपी गढ़ा गांव के रहने वाले हैं। इनमें से 1 ने पहले भी मंदिर में चोरी की थी.

गुना जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर स्थित है प्रसिद्ध सिद्ध स्थल श्री हनुमान टेकरी मंदिर. ऊंची पहाडि़यों पर स्थित इस मंदिर में अति प्राचीन दक्षिण मुखी हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित है. टेकरी सरकार का यह स्थान सातवीं शताब्दी पूर्व का माना जाता है और साधू संतों की तपो भूमि का केन्द्र रहा है.