पत्रकार अजीत अंजुम वाराणसी गंगा तट पर कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय का कर रहे थे इंटरव्यू, तभी पीछे से गंगा की धारा में सामने आ गईं मरी हुई गौमाता. वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल. यह वीडियो भाजपा की गौरक्षा और गंगा सफाई दोनों की हकीकत को सामने रखता है. इससे स्पष्ट है कि भाजपा-मोदी ने ना तो गंगा की और ना ही गौमाता की कोई रक्षा या सेवा की है, उन्होंने सिर्फ इनसे पैसे बनाये हैं. नरेंद्र मोदी ने बीफ कम्पनियों से 250 करोड़ लिए थे और उन्हें गौमाता को काट कर विदेश भेजने की अनुमति दी थी. भाजपा शासित राज्यों में गौमाता की सबसे ज्यादा हत्याएं हुई हैं.

