Spread the love

महान सितारवादक पं रविशंकर  ने भारतीय शास्त्रीय संगीत की शिक्षा उस्ताद अल्लाऊद्दीन खाँ से प्राप्त की थी. इन्हें 1999 में इस महान सितार वादक को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारतरत्न से सम्मानित किया गया था.
रविशंकर ने अपने जीवनकाल में पाँच ग्रैमी पुरस्कार जीते थे.

जब वे अपने गुरु उस्ताद अलाउद्दीन खान से मिलने गये तो ऐसा भावनात्मक दृश्य उपस्थित हुआ था. यह वीडियो प्राचीन गुरु शिष्य परम्परा का ही उदाहरण है ..