राजीव गांधी (20 अगस्त, 1944 – 21 मई, 1991), इन्दिरा गांधी और फिरोज गांधी के बड़े पुत्र और जवाहरलाल नेहरू के दौहित्र (नाती), भारत के सातवें प्रधानमन्त्री थे. राजीव गांधी की राजनीति में कोई रूचि नहीं थी और वो एक एयरलाइन पाइलट की नौकरी करते थे. परन्तु 1980 में अपने छोटे भाई संजय गांधी की एक हवाई जहाज दुर्घटना में असामयिक मृत्यु के बाद माता श्रीमती इन्दिरा गाँधी जी को सहयोग देने के लिए सन् 1981 में राजीव गांधी ने राजनीति में प्रवेश किया. राजीव गाँधी 31 अक्टूबर 1984 को अंगरक्षकों द्वारा प्रधानमन्त्री इन्दिरा गांधी की हत्या किए जाने के बाद भारत के सबसे कम उम्र के प्रधानमन्त्री बने. अगले आम चुनावों में सबसे अधिक 411 सीट जीतकर पुन: प्रधानमन्त्री बने. राजीव गांधी ने 1985 में मुंबई में एआईसीसी के पूर्ण सत्र में ‘संदेश यात्रा’ की घोषणा की थी. अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल ने इसे पूरे देश में चलाया था. प्रदेश कांग्रेस समितियों (पीसीसी) और पार्टी के नेताओं ने मुंबई, कश्मीर, कन्याकुमारी और पूर्वोत्तर से एक साथ चार यात्राएं कीं. तीन महीने से अधिक समय तक चली यह यात्रा दिल्ली के रामलीला मैदान में संपन्न हुई थी. राजीव गाँधी के पदचिन्हों पर चलते हुए उनके पुत्र राहुल गाँधी ने देश की एकता और सौहार्द्र के लिए भारत जोड़ो यात्रा को सम्पन्न किया.
राजीव गांधी भारत में सूचना क्रान्ति के जनक माने जाते हैं. देश के कम्प्यूटराइजेशन और टेलीकम्युनिकेशन क्रान्ति का श्रेय उन्हें ही जाता है. स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में महिलाओं को 33% रिजर्वेशन दिलवाने का काम भी उन्होंने किया. मतदाता की उम्र 21 वर्ष से कम करके 18 वर्ष तक के युवाओं को चुनाव में वोट देने का अधिकार भी राजीव गांधी ने दिलवाया. राजीव गांधी के जन्म दिन के अवसर पर 20 अगस्त को सद्भावना दिवस मनाया जाता है. सद्भावना दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के द्वारा विशेष आयोजन होता है. दिल्ली में स्थित राजीव गाँधी का समाधी स्थल वीरभूमि में स्थित है. फुल बायोडाटा यहाँ देखें
पत्नी और बच्चे –
राजीव गांधी की सोनिया गांधी से मुलाकात कैम्बिज यूनिवर्सिटीमें हुई थी.सोनिया गाँधी इटली के विसेंज़ा के पास एक छोटे से गाँव में जन्मी थीं.उनका पालन पोषण एक रोमन कैथोलिक परिवार में हुआ था.स्थानीय स्कूलों में अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी करने के बाद, वह भाषा की कक्षाओं के लिए कैम्ब्रिज गई थी.राजीव और सोनिया गाँधी ने 1968 में विधिपूर्वक हिन्दू रीतिरिवाजो के अनुसार शादी की थी.शादी के बाद सोनिया भारत आ गईं और अपनी सासु तत्कालीन प्रधानमन्त्री इंदिरा गाँधी साथ ही परिवार का सदस्य बन कर रहने लगीं.इनके दो संतानों में पुत्र राहुल गाँधी का जन्म 1970 में हुआ और पुत्री प्रियंका गाँधी जन्म 1972 में हुआ.
मृत्यु-
राजीव तमिलनाडु के श्रीपेरुमबुदुर में चुनाव प्रचार के लिए गए थे, चुनावों का प्रचार के दौरान 21 मई 1991 को सुबह 10:10 PM के करीब एक महिला राजीव गांधी के पांव छूने के लिए आई और जैसे ही झुकी उसके शरीर में लगा आरडीएक्स फट गया और गांधी की वहीं पर मौत हो गई थी. इस हत्या की जिम्मेदारी लिबरेशन टाइगर्स ऑफ़ तमिल ईलम नामक आतंकवादी संगठन ने लिया था. राजीव गांधी के क्षत-विक्षत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए हवाई मार्ग से नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ले जाया गया. 24 मई 1991 को राजीव गांधी का राजकीय अंतिम संस्कार किया गया; इस शोक सभा में 60 से अधिक देशों के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया था.
राजीव गाँधी की जन्म कुंडली –


