नरेंद मोदी की IT सेल ने फेक न्यूज और व्हाटएप फॉरवर्ड से हिन्दुओं को किस तरह गुमराह इस डॉक्युमेंट्री में विस्तार से बताया गया है. करोड़ो हजार रूपये भारत की जनता को गलत सूचनाएं देने, हिन्दू-मुस्लिम कराने, दंगा फ़ैलाने और हेटमोंगरिंग में खर्च किये गये, इस मुहीम में गुजराती बनियों के काले धन का भी बड़ा खेल रहा. इस मुहीम एकमात्र मकसद जनतंत्र को खत्म कर कुलीन तन्त्र का फासिज्म स्थापित कर देश की सम्पत्ति की लूटपाट करना था. यह पहले ही मोदी के इलेक्टोरल बांड्स और घुस से एक्सपोज हो चूका है.. पूरा वीडियो देखें

