Spread the love

बिहार-बंगाल विशेष रूप से मिथिलांचल में नवरात्रि में ज्यादातर लोग नॉनवेज खाते हैं क्योंकि यह पूजा में प्रसाद होता है. बंगाली लोग मां दुर्गा के लिए सारे पकवान बनाते हैं क्योंकि 9 दिन देवी उनके घर मेहमान होती है. इन पकवानों में सात्विक भोजन से लेकर मिठाईयां और मांस-मछली तक शामिल होते हैं. इस सम्बन्ध में पुराण और अन्य शास्त्रों में उद्धरण की कोई कमी नहीं है. गर्गआस्ट्रो ने इस बावत एक लेख प्रकाशित किया था जिसे यहाँ पढ़ा जा सकता है. नवरात्रि बिहार में घर घर में मनाई जाती है. नवरात्रि में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें यह देखा जा सकता है कि तेजस्वी यादव की बगल में वीआइपी नेता मुकेश सहनी बैठे हैं और दोनों नेता भोजन कर रहे हैं. तेजस्वी यादव बता रहे हैं कि मुकेश साहनी अपने घर से छेचढ़ा मछली बनवा कर लाए हैं.

वीडियो में तेजस्वी यादव यह कहते हुए देखे जा रहे हैं कि इस भुनी हुई मछली के साथ रोटी, प्याज, मिर्च और नमक भी है. इसके अलावा भीषण गर्मी में लू न लगे और चुनाव प्रचार जोरशोर से जारी रहे इसलिए भोजन के साथ सत्तू, तरबूज, बेल के शरबत के साथ मट्ठा भी है.

इस ट्वीट के बाद हिंदुत्व के लोग उन्हें बुरा भला कह रहे हैं. कुछ गोदी मीडिया पर भी ऐसी खबरें है जो गलत है. इस प्रकार भोजन पर विद्वेष से तो पूरा बंगाल, कश्मीरी और केरल के हिन्दू हिन्दू नहीं रह जायेंगे.