Spread the love

कांग्रेस के नेता और भावी प्रधानमन्त्री राहुल गाँधी ने सोशल मीडिया ट्विटर पर यह वीडियो शेयर करते हुए गारंटी देकर कहा है कि ‘लोकतंत्र का चीरहरण’ करने वालों पर कार्रवाई ज़रूर होगी और ऐसी कार्रवाई होगी कि दोबारा फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी. राहुल गाँधी ने यह बात एजेंसियों को चेतावनी देते हुए कही है. राहुल गाँधी नरेंद्र मोदी की ठगी-लूटपाट रिजीम पर लगातार आक्रामक रुख अख्तियार किये हुए हैं. नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से अपने ठगों के रैकेट के साथ राष्ट्रीय सम्पत्तियों और नेशनल बैकों में ऐतिहासिक लूटपाट को अंजाम दिया है, जिस तरह से एजेंसियों का दुरूपयोग कर हजारों करोड़ एक्सटॉर्शन किया है, वह अक्षम्य है.