Spread the love

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह को सुख-संपदा, धन-वैभव, सौंदर्य और ऐशोआराम का कारक ग्रह माना जाता है. अत्यंत शुभ भौतिक सुख और सुविधाओं का कारक ग्रह शुक्र जब उच्च का होता है तो जातक को जीवन को भरपूर कर देता है. शुक्र का ​राशि परिवर्तन 31 मार्च 2024 को होने वाला है. शुक्र ग्रह 31 मार्च को शाम 04 बजकर 16 मिनट पर मीन राशि में गोचर करेगा. मीन राशि में शुक्र ग्रह 24 अप्रैल को देर रात 12:07 बजे तक रहेगा है. शुक्र के मीन में गोचर करने से कुछ राशियों को फायदा मिल सकता है. शुक्र के मीन राशि में उच्च का होता है ऐसे में कुछ राशियों में जैसे मिथुन, कन्या, धनु, और मीन के केंद्र में पड़ने से मालव्य राजयोग का निर्माण होगा. मालव्य राजयोग को ज्योतिष में बहुत ही शुभ माना जाता है. शुक्र के राशि परिवर्तन से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है. जानते हैं शुक्र गोचर का किन राशिवालों पर सकारात्मक प्रभाव होगा और उन्हें महती लाभ मिलने की सम्भावना रहेगी –

मिथुन राशि 
मिथुन राशि के जातकों के लिए आने वाला महीना बहुत लाभकारी हो सकता है. मालव्य राजयोग का निर्माण इस राशि से राज्य भाव में बन रहा है. ऐसे में इन जातकों की नौकरी और कारोबार में भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा और कर्म क्षेत्र में तरक्की और पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति के योग बनेंगे. आय के साधनों में वृद्धि होगी और राजनीति के क्षेत्र में कार्यरत लोगों के भाग्य खुलेंगे. नौकरीपेशा वाले जातकों को नई नौकरी के अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं, जिन्हें जॉब नहीं थी उन्हें जॉब मिल सकता है. भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि के योग बन रहे हैं. प्रेम सम्बन्धो और शादी के लिए भी यह अच्छा समय रहेगा. मिथुन राशि के लिए शुक्र द्वादशेश है और शनि अष्टमेश भी है, ऐसे में थोड़ी सावधानी भी रखनी होगी.

वृष राशि –

शुक्र का राशि परिवर्तन वृष राशि वालों के लिए भी काफी बहुत लाभकारी साबित हो सकता है. इन राशि के जातकों राशि से लाभ भाव में होने जा रहा है. ऐसे में इन जातकों को बहुविधि लाभ की प्राप्ति होगी और इनकी रुकी हुई इच्छाएं पूर्ण होंगी. मीडिया और एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में कार्यरत जातको को लाभ मिलने का योग है. इन्हें धन की प्राप्ति के योग रहेंगे. विवाहित महिलाओं को सन्तान की आवश्य प्राप्ति होगी. इन जातको को मित्र और प्रेमी से लाभ और बहुत सुख मिलेगा. प्रेम सम्बन्धों के लिए निःसंदेह यह अच्छा समय रहेगा.  स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा समय रहेगा और धर्म भाव की वृद्धि होगी. शुक्र का यह गोचर इन जातकों को महीने के पहले सप्ताह में थोड़ा परेशानी वाला हो सकता है शेष समय सुखमय होगा. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगा, चीजे सुधरेंगी और सम्मान की प्राप्ति भी होगी.

कन्या राशि
शुक्र का राशि परिवर्तन कन्या राशि वालों के लिए भी काफी बहुत लाभकारी साबित हो सकता है. मालव्य राजयोग इन राशि के जातकों राशि से सातवें भाव में बनने जा रहा है. ऐसे में साझेदारी का बिजनेस और विदेश से ट्रेड में लाभ मिलेगा. जो जातक वैवाहिक जीवन जी रहे हैं उन्हें भी लाभ और सुख मिलेगा. महीने के मध्य में स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियाँ आ सकती हैं विशेष रूप से पेट और गर्भाशय से सम्बन्धित और यदि शुक्र-शनि की दशा है तो सावधानी की आवश्यकता रहेगी क्योंकि शुक्र द्वितीयेश होकर मारक है. राजनीतिक क्षेत्र में कार्यरत जातकों को महती लाभ मिलने की सम्भावना रहेगी. कार्यक्षेत्र में नई उपलब्धि मिल सकती है, सम्मान की प्राप्ति हो सकती है. प्रेम सम्बन्धों के लिए भी यह अच्छा समय रहेगा. 

धनु राशि 
धनु राशि के जातकों के लिए शुक्र का मीन राशि में गोचर इनके चौथे घर में हो रहा है. शुक्र द्वारा चौथे घर में बने मालव्य राजयोग से इन जातकों सुख के सभी साधनों की प्राप्ति के योग हैं. वाहन और मकान का सुख बहुत जल्द ही मिलने की सम्भावना है. इन जातकों के मान-सम्मान में वृद्धि का योग महीने के उत्तरार्ध में देखने को मिल सकता है. राजनीति के क्षेत्र में कार्यरत जातकों को किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है और उनके सम्मान की वृद्धि हो सकती है. परिवार और दोस्तों का भरपूर साथ मिलेगा साथ में जिन जातको को शादी का इन्तेजार है उनकी शादी का भी योग बनेगा. इन जातकों को प्रेम विवाह में भी सफलता मिल सकती है. मीडिया के क्षेत्र में कार्यरत जातकों के लिए भी धन प्राप्ति और सम्मान का योग है. शुक्र पाप ग्रह होकर चतुर्थ में गोचर करेगा ऐसे में यदि शनि-शुक्र, बुध-शुक्र की दशा हो तो सावधान रहना होगा.

मीन राशि 
मीन राशि के जातकों के लिए शुक्र का मीन राशि में गोचर उनके लग्न में ही हो रहा है. लग्न में बन रहा मालव्य योग राजयोगकारक है. इन जातकों को यह गोचर अत्यंत फलदायक होने वाला है. इन जातकों की वाहन और मकान का सुख तो प्राप्त होगा ही, साथ साथ मान-सम्मान में वृद्धि होगी. इनके लिए यह गोचर राजनीतिक सामाजिक उत्थान करने वाला हो सकता है. राजनीति के क्षेत्र में कार्यरत लोगों की इच्छाएं आवश्य पूर्ण होंगी. इन जातको को विदेश यात्रा का भी योग रहेगा. शुक्र अष्टमेश होकर लग्न में गोचर करेगा ऐसे में यदि शनि-शुक्र, बुध-शुक्र की दशा हो तो सावधान रहना होगा. ऐसे में बड़ी दुर्घटना और हानि की सम्भवना भी होगी.