Spread the love

लोकप्रिय यूट्यूबर एल्विश यादव को रविवार को नोएडा पुलिस ने एक पार्टी में मनोरंजक दवा के रूप में सांप के जहर के इस्तेमाल से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया था. स्थानीय अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसके गिरफ्तार होने से पहले 3 नवंबर को, सेक्टर 51 के एक बैंक्वेट हॉल में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उनके कब्जे से पांच कोबरा सहित नौ सांपों को बचाया गया था. साँप के जहर की शीशियाँ भी बरामद की गईं थी. इसमें एल्विश का नाम शरीक था लेकिन उसने साफ़ इंकार कर दिया था कि वह उस पार्टी में मौजूद नहीं था. एल्विश का नाम सांपों के जहर की सप्लाई में आने के बाद मामला हाईप्रोफाइल बन गया था और मामला सुर्खियों में था. पुलिस ने नवंबर में उसे नोटिस भेजा. जांच के दौरान पुलिस को उस समय झटका लगा जब नौ सांपों के साथ गिरफ्तार पांचों सपेरों को कोर्ट से जमानत मिल गई थी. इस बीच एल्विश विवादों व सुर्खियों में लगातार बना रहा और कई बार पुलिस को चुनौती दी तो कई बार यूटर्न भी लिया. हाईप्रोफाइल मामले में एल्विश की गिरफ्तारी नहीं होने पर नोएडा पुलिस सवालों के घेरे में रही, लेकिन आम चुनाव की घोषणा के बाद पुलिस ने ताकत दिखाई और एल्विश को दबोच लिया. दरअसल, एल्विश के हरियाणा व दिल्ली के कई बड़े भाजपा नेताओं से घनिष्ट संबंध  हैं. इस कारण पुलिस भी जांच को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रही थी. आचार संहिता लगते ही 17 तारीख रविवार को पुलिस ने सक्रिय होकर उसे गिरफ्तार कर लिया. इस क्रिमिनल पर जयपुर में थप्पड़ मारने और गुरुग्राम में यूट्यूबर सागर ठाकुर के साथ मारपीट करने के कारण पहले से ही एफआईआर है. एक मामले में गाजियाबाद में भी एल्विश पर एफआईआर दर्ज की गई थी. गिरफ्तारी के बाद यह स्पष्ट हो रहा है कि न केवल रेव पार्टी में यह सांप का जहर ड्रग के साथ बेचता था बल्कि बॉलीवुड और टीवी एक्टर्स के बीच में भी यह सांप का जहर बेचता था. यह BIG BOSS ओटीटी 2 का विजेता है. एल्विस यादव का असली नाम सिद्धार्थ यादव है.

एल्विश यादव की जन्म तिथि 14 सितम्बर 1997 है. जन्म दिन रविवार और तिथि 11 बजे तक द्वादशी थी तदुपरांत त्रयोदशी थी. इस दिन 11:56 अति गंड योग था. नीचे दो कुंडलियाँ दी गई हैं एक तुला लग्न की कुंडली है जो 9:21 am की है और दूसरी चन्द्र लग्न की कुंडली है. अरेस्ट होने के दिन की दशा – राहु-मंगल-बुध की थी यदि जन्म समय श्रवण नक्षत्र पाद-4 को मानें. यदि श्रवण नक्षत्र पाद 3 लें तो कन्या लग्न होगा और दशा राहु-चन्द्र-केतु की होगी . राहु-सूर्य-बुध एकादश भाव में पार्टी गतिविधियों को काफी स्पष्ट करते हैं और एल्विश यादव की लम्बाई इत्यादि से तुला लग्न में जन्म लेने की सम्भावना ज्यादा है. कन्या लग्न से भी राहु-चन्द्र दशा गिरफ्तारी का योग दिखता है और कन्या लग्न के जातक भी लम्बे होते हैं. चन्द्र लग्न से राहु-मंगल दशा में जेल योग स्पष्ट रूप से दिख रहा है. राहु जहर और ड्रग का कारक है जिसका सम्बन्ध गुप्त गतिविधियों से भी है. चन्द्र लग्न से अष्टम स्थित राहु गुप्त गतिविधियों को स्पष्ट करता है. एल्विश यादव की सम्भावित ग्रह दशा राहु-मंगल की है ऐसा चन्द्र लग्न से प्रतीत होता है.