ग्रहों के राजा सूर्य कुम्भ राशि में विराजमान हैं. सूर्य आत्मकारक है और राजसत्ता के प्रमुख कारक ग्रह हैं. 14 मार्च के दिन 12:27 पीएम पर सूर्य देव कुम्भ राशि से मीन राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य का यह गोचर बहुत महत्वपूर्ण है. मीन राशि में अपने मित्र के घर में सूर्य देव एक महीने रहेंगे. सूर्य की ये चाल कुछ राशियों को लाभ देगी तो कुछ को सावधान भी रहना होगा. मीन राशि में 13 अप्रैल तक सूर्य विराजमान रहने वाले हैं. इसलिए आइए जानते हैं सूर्य के मीन में प्रवेश करने से इन छह राशियों में क्या लाभ होगा ..
मेष राशि
सूर्य का मीन राशि में गोचर मेष राशि वालों के लिए बेहद ही लाभकारी साबित हो सकता है. इस दौरान आपका भाग्य साथ देगा और समाजिक प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी और धन लाभ होने वाला है. इन जातकों को सन्तान की प्राप्ति और विदेश यात्रा के योग रहेंगे. करियर में आगे बढ़ेंगे लेकिन परिवर्तन की सम्भावना है. प्रेम सम्बन्धों में सफलता मिलेगी और शादी के भी योग रहेंगे. यह गोचर इन जातकों के लिए शुभ है.
वृष राशि 
सूर्य का मीन राशि में गोचर वृष राशि वालों के लिए भी अच्छा रहेगा. इन जातको को भी धर्म और धन का लाभ होगा तथा कर्म क्षेत्र में मान सम्मान बढ़ेगा. इनका भी भाग्य साथ देगा परन्तु थोड़ी परेशानियाँ भी हो सकती है. स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखना होगा. इन जातकों को प्रोपर्टी बेचने खरीदने का योग बनेगा.  इन जातकों को महीने के मध्य में सन्तान से कष्ट की सम्भावना रहेगी और विदेश यात्रा के योग भी बन सकते हैं.  करियर के बावत यह गोचर शुभ है. कार्य में सफलता मिलेगी और भाग्य भी साथ देगा.
मिथुन राशि 
 इन जातको के लिए सूर्य का गोचर कई तरह लाभकारी होगा. इनके दसवे भाव में सूर्य इन्हें प्रतिष्ठा देगा और करियर में सफलता प्रदान करेगा. दूसरे की हानि से लाभ की प्राप्ति का योग बनेगा. वैवाहिक जीवन के बावत यह गोचर थोडा कष्ट प्रद हो सकता है, पारिवारिक जीवन में थोड़ी अशांति भी हो सकती है लेकिन महीने के उत्तरार्ध में स्थिति फेवरेबल रहेगी. भाग्य साथ देगा और कर्म क्षेत्र में सफलता मिलेगी तथा इच्छाएं पूर्ण होंगी. 
कर्क राशि 
 सूर्य का कर्क राशि में नवम भाव में गोचर इन जातको के लिए सामान्य शुभ फलदायी होगा. महीने का प्रारम्भ परेशानियों  वाला हो सकता है. इस समय पिता से वैमनस्य हो सकता है और धन से सम्बन्धित मामलों में प्रगति थोड़ी बाधित रहेगी हलांकि विदेशो से व्यापार करने वालों के लिए लाभप्रद रहेगा. महीने का उत्तरार्ध में कार्य क्षेत्र में उथलपुथल मचा सकती है, चिंता बढ़ सकती है. इस दौर में यात्रा के भी योग हैं. इस दौर में भाग्य साथ नहीं देगा. धर्म भाव को बढ़ाने से चीजे संरक्षित रहेंगी. 
सिंह राशि
सूर्य यह गोचर सिंह राशि के लिए भी सामान्य शुभ फलदायी नहीं होगा. स्वास्थ्य के लिए यह गोचर अशुभ रहेगा इसलिए इस समय सावधान रहने की जरूरत होगी. पार्टनर से लाभ की प्राप्ति का योग रहेगा. कर्म क्षेत्र में समस्याओं का सामना बहुत नहीं करना पड़ेगा, यहाँ प्रगति जारी रहेगी और कार्य से लाभ मिलेगा. रोजगार के बावत भी यह गोचर शुभ है. इस दौर में ये जातक धन लाभ और प्रतिष्ठा तथा सम्मान की प्राप्ति करेंगे. 
कन्या राशि
यह गोचर कन्या राशि के जातको के लिए कुछ मामलों में शुभ फलदायी होगा. इन जातको को ट्रेड में विदेशो से लाभ, पार्टनर से लाभ प्राप्त होने का योग रहेगा. कर्म क्षेत्र में सामान्य प्रगति रहेगी. राजनीति के क्षेत्र में कार्यरत जातकों को पब्लिक का समर्थन और लाभ मिलेगा. कुछ जातको को विवाह और प्रेम सम्बन्धो में सफलता मिलेगी लेकिन शादी शुदा जातकों के लिए यह गोचर अशुभ फल प्रदान कर सकता है. स्वास्थ्य के लिए यह गोचर ठीक नही है, खानपान पर ध्यान दें, दुश्मन बढ़ेंगे. अपनी वाणी पर नियन्त्रण रखें.
डिस्क्लेमर: यह फलादेश एक सामान्य फलादेश है. गोचर का सही फलादेश जन्म कुंडली से हो सकता है. विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें.

