Spread the love

पहले मैंने एक लेख में जिक्र किया था कि गुजरात शनि शासित प्रदेश है. कलियुग में यहाँ धर्म का अंगभंग हो जायेगा ऐसा भागवत पुराण में दो जगह जिक्र है. क्यों अंग-भंग हो जाएगा? क्योंकि यहाँ के लोग कलियुग के घोर प्रभाव में लालच के कारण अनैतिकता की पराकाष्ठा पर पहुंच जायेंगे. उनके लिए धर्म का कोई अर्थ नहीं होगा. वर्तमान आरएसएस-भाजपा की फासिस्ट मोदी सरकार ने अधर्म की पराकाष्ठ पार कर ली है- अनैतिकता, भ्रष्टाचार, हिंसा और दमन की इस सरकार के लिए किसान, बेरोजगार, क्षात्र और गरीब आतंकवादी है. इतिहास में पहली बार कोई सरकार अन्नदाता किसान से वैसे ही लड़ रही है जैसे रूस युक्रेन से लड़ रहा है. खैर यह दूसरा मुद्दा उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती घोटाला है जो नवयुवकों के भविष्य से सम्बन्धित है. इस घोटाले में बेरोजगार नवयुवकों का भविष्य बेच कर अनुमान है कि 400-500 करोड़ कमाए गये हैं. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ और लगभग 150 में से 114 के क्रमवार सवालों के जवाब पैसे देने वालों के व्हाट्सएप पर पहले ही मिल गये थे. गोदी मीडिया वैसे तो इसको भी छुपाती लेकिन मुद्दा बहुत बड़ा होने से उन्हें भी इस पर कार्यक्रम बनाना पड़ा. कुख्यात सुधीर चौधरी की पत्रकार के बतौर कोई इज्जत नहीं बची है, पहले 100 करोड़ फिरौती में तिहाड़ जेल जा चुके है. पर्चा लीक पर यह कार्यक्रम खुद देख कर समझिये किस तरह ठगों का रैकेट मोदी-योगी सरकार में कार्यरत है.