Spread the love

बुध इस समय मकर राशि में विराजमान है. बुध कल 20 फरवरी को 5:49 मिनट पर राशि परिवर्तन करेगा और कुम्भ राशि में गोचर करेगा. कुम्भ राशि बुध के लिए अच्छी राशि नहीं है. बुध के इस मासिक गोचर से कुछ राशियों लाभ मिलेगा जबकि कुछ के लिए मुसीबत ला सकता है. बुध एक शुभ और द्रुतगामी ग्रह है लेकिन अक्सर विनाशक भी होता है. कुम्भ राशि में बुध के गोचर करने से किन राशियों को लाभ मिल सकता है और किनको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है? छह राशियों के लिए सामान्य गोचर फल नीचे दिया जा रहा है –

वृष राशि –

वृष राशि के जातकों के दसवें भाग्य भाव में बुध गोचर कर रहा है ऐसे में इन जातकों के धन की वृद्धि होगी, रुके काम बन सकते हैं. कर्म क्षेत्र में इन्हें सफलता मिलेगी और इनकम बढ़ेगी. महीने के अंतिम भाग में इन जातकों की इच्छाएं अवश्य पूर्ण होंगी कार्य के सिलसिले में यात्रा के योग बनेंगे. सन्तान की तरफ से सावधान रहें, पुत्र कष्ट की सम्भावना बन रही है. पार्टनर से अनबन हो सकती है, गृह क्लेश की सम्भावना भी है.

कन्या राशि-

कन्या राशि के जातकों के छठवे भाव में बुध गोचर कर रहा है ऐसे में इन जातकों के लिए भी यह गोचर औसत शुभ फल प्रदायी नहीं होगा. कर्ज और हानि की सम्भावना है. इस समय इन जातकों को स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी रखनी होगी. इस समय इनके पारिवारिक जीवन में कलह की सम्भावना बढ़ जाएगी. कला, एंटरटेन्मेंट और मीडिया के क्षेत्रों में कार्य करने वालों के लिए यह थोडा मुश्किल समय रहेगा.

तुला राशि-
राशि से के पंचम भाव में बुध का गोचर इन जातकों के लिए कई मायनों में बेहतरीन सफलता कारक रहेगा. मीडिया और एंटरटेन्मेंट के क्षेत्र में कार्यरत जातकों को इस गोचर से लाभ मिलने की उम्मीद. जिन जातको को विवाह की प्रतीक्षा है उसका विवाह का योग है. प्रेम सम्बन्धों में उन्नति और सफलता मिलेगी. सप्ताह के प्रारम्भ में इनकी कोई न कोई इच्छा पूर्ण होगी. फरवरी इनके लिए काफी अच्छा हो सकता है.

मकर राशि –

मकर राशि के जातकों आपके लिए भी बुध का राशि परिवर्तन प्रारम्भ में सूर्य से युति होने से धन हानि की सम्भावना रहेगी लेकिन लाभ की प्राप्ति भी होगी. इन जातकों की धर्म यात्रा का योग है, आध्यात्मिक क्षेत्र में लाभ मिल सकता है. पारिवारिक जीवन के बावत थोडा सतर्क रहें. इन जातकों को खानपान पर ध्यान देना चाहिए और स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहना चाहिए. पार्टनर से मनमुटाव की सम्भावना है. कर्म क्षेत्र में कोई विशेष प्रगति की सम्भावना नहीं है लेकिन विदेश यात्रा का योग होगा.

धनु राशि
धनु राशि के जातकों आपके लिए बुध का यह राशि परिवर्तन शुभ परिणाम देगा. इन जातकों को कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी. मानसिक स्तर पर थोडा मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इन जातको को इस गोचर के दौरान सन्तान की प्राप्ति और धन लाभ की सम्भावना भी है. धन के स्तर पर विशेष सावधानी की जरूरत होगी साथ में सेहत पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है.

कर्क राशि
बुध का कुम्भ राशि में गोचर कर्क जातकों के लिए शुभ नहीं है यदपि झटके से कोई लाभ अवश्य मिल सकता है. इस समय पार्टनर से अनबन होने की स्थिति बन सकती है इसलिए अपनी वाणीं को नियन्त्रण में रखें. कर्म क्षेत्र के लिए यह गोचर उतार-चढ़ाव की स्थिति बनायेगा. इन जातकों के लिए बुध विपरीत राजयोग बना कर कोई फायदा दे सकता है. महीने के उत्तरार्ध में इन्हें करियर में सफलता प्रदान कर सकता है और उनके भाग्य में वृद्धि कर सकता है. इस दौरान यात्रा करते समय विशेष ध्यान देने की जरूरत है. खानपान पर भी विशेष ध्यान दें, हरी चीजों को कच्चा न खाएं.