Spread the love

Mangal transit February 2024 : ग्रहों के सेनापति मंगल मकर राशि में गोचर होने जा रहा है. पंचांग के अनुसार, 5 फरवरी 2024 को रात्रि 9;23 मिनट पर मंगल ग्रह मकर राशि में प्रवेश करेगा और 15 मार्च 2024 तक इसी राशि में ही रहेगा. मगल का गोचर मेष से लेकर मीन तक 12 राशियों पर प्रभाव डालेगा. ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को पैशन, सेक्सुआलिटी, शक्ति, साहस, पराक्रम, भूमि और शौर्य का कारक माना गया है. मंगल के राशि परिवर्तन से कुछ राशियों को शुभ फल मिलेंगे, तो कुछ बुरे फल मिल सकते हैं. मंगल एक सत्वप्रधान नैसर्गिक क्रूर है ऐसे में इसका गोचर सभी राशियों के लिए महत्वपूर्ण होता है. संक्षिप्त में जानें मंगल गोचर से किन राशियों को लाभ और किन राशियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, सामान्य गोचर फल इस प्रकार है –

मेष राशि-

फरवरी माह में मंगल का मकर राशि में गोचर मेष राशि के जातकों के लिए लाभप्रद रहेगा. लग्नेश होकर मंगल दशवे घर में उच्च का होकर कार्यक्षेत्र में तरक्की देगा, राजनितक अभ्युदय, सम्मान और पद की प्राप्ति के योग बनेंगे. मानसिक स्तर पर ऊर्जावान होंगे ये जातक लेकिन घर में मुश्किलें आ सकती हैं. जमीन जायदाद खरीदने और बेचने का अच्छा समय रहेगा. सन्तान पक्ष से कष्ट की सम्भावना रहेगी. व्यापार करने वाले जातकों को महीने के उत्तरार्ध में धन लाभ की संभावना है.

वृष राशि –

वृष राशि के लिए मंगल का गोचर प्रारंभिक सप्ताह में ठीक नहीं होगा. इन जातकों के लिए जॉब में परिवर्तन की सम्भावना रहेगी और यात्रा का योग रहेगा. इन जातको को सचेत रहने की जरूरत होगी, इस समय कर्म क्षेत्र में परेशानियाँ बढ़ सकती हैं. इन जातकों के तीर्थ यात्रा के योग बनेंगे और धर्म में रूचि बढ़ेगी. महीने के उत्तरार्ध में कर्म क्षेत्र से लाभ और जॉब इत्यादि से सम्बन्धित खुशखबरी मिलेगी. पारीवारिक मामले को सचेत होकर देखें, क्रोध न करें शांति से पारिवारिक मामलों को हैंडल करें.

मिथुन राशि :  मिथुन राशि के जातकों के लिए मंगल का गोचर अष्टम भाव में हो रहा है. इन जातकों को धन से जुड़े फैसले बड़ी होशियारी से लेना होगा अन्यथा धन हानि की सम्भावना होगी. अपनी वाणी और कम्यूनिकेशन पर नियन्त्रण रखें और दुर्घटना से बचें. महीने के उत्तरार्ध में विदेश यात्रा और लाभ के योग बनेंगे. मानसिक संतुलन बना कर चलें, कार्य क्षेत्र में डिस्टर्बेंस बढ़ सकती है और अकस्मात हानि हो सकती है. स्टॉक मार्किट में कार्यरत जातक इस समय जोखिम न लें.

कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए मंगल ग्रह का गोचर उत्तम बेहतर रहने की सम्भावना है. योगकारक मंगल उच्च का होकर इन जातकों को साझेदारी में व्यापार से लाभ, राजनीतिक लाभ दे सकता है. इन जातकों की व्यवसाय और राजनीतिक कार्य के सिलसिले में विदेश यात्रा के योग बनेंगे. इन जातकों के लवअफेयर सफल होंगे और शादी के भी योग बनेंगे. सिंगल्स को स्त्री सुख की प्राप्ति के योग बन रहे हैं. स्त्री से धन लाभ और उत्तरार्ध में सेक्स लाईफ अच्छी रहेगी.

कन्या राशि :  मंगल का गोचर कन्या राशि के पंचम भाव में होने जा रहा है. इन जातकों के जीवन में उतार-चढ़ाव की सम्भवना है और यात्रा के योग हैं. अपने जीवन साथी, प्रेमिका से बहस करने से बचें. सन्तान पक्ष से भी सतर्क रहने की जरूरत है. राजनीतिक क्षेत्र में कार्यरत जातकों को पद की हानि हो सकती है. महीने के उत्तरार्ध में झटके से धन लाभ के योग हैं.

तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए मंगल का गोचर कई तरह से लाभदायक होगा. इन जातको को गोचर के प्रारम्भ में ही कोई खुशखबरी और लाभ मिल सकता है. इन्हें विदेश की यात्रा के योग बन रहे हैं और नये घर लेने का भी योग रहेगा. स्त्री से मनमुटाव की सम्भावना रहेगी जिसे बुद्धिमानी से निपटें. नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति मिलने की संभावना है और कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी. धर्म-कर्म में रूचि बढ़ेगी.

वृश्चिक राशि –

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मंगल का गोचर बहुत अच्छा रहेगा. इन जातको को गोचर जॉब और कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. अनेक प्रकार से खुशखबरी और लाभ मिलने का योग होगा और भाग्य साथ देगा. मंगल का यह गोचर महीने के मध्य में इन जातकों को राजनीतिक लाभ देगा, दोस्तों और बिजनेस पार्टनर से भी इन्हें सहयोग और लाभ मिलेगा. अकस्मात हानि के भी योग है जिसके बावत महीने के अंत में सतर्क रहें. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय कुछ दिखा देने का समय है, इसका लाभ लें और बेहतर करें.

मीन राशि-

मीन राशि के जातको के लिए फरवरी का महीना शुभ और लाभदायक रहेगा. मंगल का गोचर इनके लाभ भाव में हो रहा है. इन्हें कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी, विदेशो से व्यापार करने वालो को अनेक प्रकार से लाभ मिलेंगे. इन जातकों की स्त्री सम्बन्धी इच्छाएं पूरी होंगी. महीने के उत्तरार्ध में सचेत रहने की जरूरत होगी, इस समय हानि सम्भावना है. मित्रो का सहयोग प्राप्त होगा और धन की वृद्धि होगी. राजनीतिक क्षेत्र कार्य करने वालों को कोई पद मिल सकता है.