मध्य प्रदेश के इंदौर जिले (Indore) में सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र के शीतला माता मंदिर में ‘शिवलिंग’ को तोड़ने और भगवान शिव के पोस्टर को फाड़ने के आरोप में गज्जू चौहान नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. ये घटना 29 जनवरी को हुई थी. घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. पुलिस के मुताबिक आरोपी नशे की हालत में था.
मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी ‘शिवलिंग’ पर गमला फेंककर उसे तोड़ता नजर आया. एएसआई तुलसीराम रघुवंशी ने बताया कि आरोपी गज्जू शहर के राजेंद्र नगर का रहने वाला है. यह व्यक्ति बेरोजगार था, घर की स्थिति ठीक नहीं चल रही थी इसलिए भगवान से बहुत नाराज चल रहा था. उसने यह काम नशे में धुत अवस्था में किया. इसने न केवल शिवलिंग को तोडा बल्कि मन्दिर में लगे शिव के फोटो भी फाड़ डाले.

सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और सम्बन्धित धारा लगा कर जेल भेज दिया. ऐसे मामले सदैव उनके द्वारा होते हैं जिनमे आस्था नहीं होती लेकिन देवता से मांगते रहते हैं. भगवदगीता में कहा गया है “कामात क्रोधोभि जायते ” जब कामना पूरी नहीं होती तो क्रोध आता है. गरीबों की इस स्थिति के जिम्मेदार नरेंद्र मोदी हैं और उनकी निकम्मी सरकारे हैं.

