अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा के समय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सर्कुलेट किया गया था. इस वीडियो में भारत के दूसरे सबसे बड़े पूंजीपति मुकेश अम्बानी के व्यक्तित्व और औकात दोनों ही बखूबी स्पष्ट होती है. मुक्रेश अम्बानी ने इतना धन सत्ता की चाटुकारिता से जमा किया और देश का सबसे धनी व्यक्ति बन गया. यह गुजरात का सबसे बड़े ठगों में एक है जिसने भारत को लुटा है. अब यह फासिज्म समर्थक है.

