Spread the love

ज्योतिष शास्त्र में शुक्र देव को प्रेम, रोमांस, विलासिता और भौतिक सुखों का कारक माना गया है. गुरु बृहस्पति की तरह यह अत्यंत शुभ ग्रह माना गया है. शुक्र देव यदि किसी जातक पर मेहरबान हो जाते हैं, तो व्यक्ति को जीवन में किसी भी दुख का सामना नहीं करना पड़ता है, ये नैसर्गिक धन और भोग के कारक हैं. शुक्र का परम मित्र हैं शनि, मित्र शनि की राशि में मकर में शुक्र के गोचर से सभी राशियों के जीवन पर असर देखने को मिलेगा. इस गोचर में कुछ राशियों की धन-संपत्ति में बढ़ोतरी हो सकती है. धन-वैभव का दाता शुक्र 12 फरवरी को मकर राशि में प्रवेश करेगा और 6 मार्च तक मकर राशि में ही विराजमान रहेगा. इस दौरान इन राशि वाले जातकों को आर्थिक लाभ, स्त्री सुख और भौतिक वस्तुओं की प्राप्ति का योग होगा –

मकर राशि – मकर राशि में शुक्र योगकारक है ऐसे में इसका लग्न में गोचर इन जातकों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होने वाला है. मंगल-शुक्र युति से कर्म क्षेत्र से लाभ और सफलता मिलेगी. जीवनसाथी के साथ संबंध और भी ज्यादा मधुर होंगे और प्रेम में भी सफलता प्राप्त होगी. नए साल में मनचाहा साथी मिल सकता है. सिंगल के लिए यह महीना अनेक प्रकार से सुख प्रदान करने वाला होगा.

वृष राशिफलः- वृष राशि के लिए शुक्र का गोचर उनके नवम भाव में होगा. इस गोचर में इस राशि लोगों के लिए शुक्र का गोचर अनुकूल साबित होगा. इन जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. ये अपने कार्य क्षेत्र के अनुसार देश-विदेश की यात्रा कर सकते हैं. नौकरी करने वालों को नौकरी से जुड़े कुछ बेहतरीन अवसर प्राप्त हो सकते हैं, जिन छात्रों ने इस साल परिक्षा दी है उन्हें नए साल में उस परिक्षा में सफलता जरूर मिलेगी. इन जातकों को विदेश से नये सम्बन्ध बनेंगे और अनेक प्रकार के लाभ मिलेंगे. मंगल-शुक्र युति से इन्हें विदेशी पार्टनर लाभ मिलेगा.

कन्या राशिफलः- कन्या राशि वाले लोगों को भी शुक्र ग्रह का गोचर लाभकारी साबित हो सकता है. शुक्र का गोचर इन जातकों की राशि में पंचम भाव में हो रहा है. नए साल पर संतान की प्राप्ति हो सकती है, प्रेम सम्बन्ध में सफलता मिल सकती है. कला के क्षेत्रों में काम करने वालों का शुक्र भाग्योदय कराएगा. इसी के साथ आपको धन लाभ हो सकता है और कार्यक्षेत्र में भी कामयाबी मिलेगी. महीने के प्रारम्भिक दो सप्ताह में ही विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं.

तुला राशि- तुला राशि वाले जातकों को शुक्र ग्रह का गोचर अत्यंत लाभकारी साबित होने के योग हैं. शुक्र का गोचर इन जातकों की राशि में सुख भाव में हो रहा है. नए साल पर घर और कार खरीदने का योग बना हुआ है. अकस्मात कोई बड़ी सफलता मिल सकती है. स्टॉक मार्केट में कार्यरत जातकों को महती लाभ का योग है. प्रेम सम्बन्ध में सफलता मिल सकती है. कला के क्षेत्रों में काम करने वालों का शुक्र भाग्योदय कराएगा. इसी के साथ आपको धन लाभ हो सकता है और कार्यक्षेत्र में भी कामयाबी मिलेगी. महीने के प्रारम्भिक दो सप्ताह में ही विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं.

नोट : ग्रह गोचर का यह फलादेश सामान्य फलादेश होते हैं. व्यक्तिगत कुंडली के अनुसार ही इसका सटीक फल कहा जा सकता है.