राहुल गांधी एक अच्छे शेफ भी हैं. नयेवर्ष पर उन्होंने मां सोनिया गांधी के लिए उनका पसंदीदा ऑरेंज जैम बनाया. जैम बनाते वक्त दोनों ने खाने को लेकर पुराने दिनों के अपने अनुभव भी शेयर किए. राहुल गांधी ने गैस स्टोव पर जैम बनाते हुए कहा, ‘अगर बीजेपी के लोग जैम लेना चाहते हैं, तो वे इसे ले सकते हैं.’ सोनिया गांधी ने राहुल की बात पर भाजपा के लिए हंसते हुए कहा, ‘वे इसे हम पर फेंक देंगे.’ इसके तुरंत बाद राहुल गांधी ने हंसते हुए कहा, ‘यह अच्छा है, हम इसे फिर से उठा सकते हैं.’ राहुल गांधी ने जैम को अनेक छोटे छोटे जारों में भरा. उसपर लिखा था ” सप्रेम सोनिया और राहुल”

