खिलाड़ियों के सेक्सुअल ह्रास्मेंट का मुद्दा पिछले कई महीनों से चल रहा है. नरेंद्र मोदी की सरकार उसे बचा रही है. कितने ही रेसलर लड़कियों साक्षी मलिक , विनेश फोगट और पहलवान बजरंग पूनिया ने अपने पदक लौटा दिए हैं. बलात्कारी बृजभूषण सिंह चौड़ा होकर टहल रहा है. अभी एक बलात्कारी का मुद्दा चल ही रहा था कि तीन बलात्कारी और सामने आ गये.
पिछले दिनों बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी BHU में एक बीटेक की क्षात्रा को नंगा करके उसकी नग्न तस्वीर ली गई और उसका तीन लड़कों ने बलात्कार किया था. इन तीनों को उत्तर प्रदेश की पुलिस पिछले दो महीनों से गिरफ्तार नहीं कर रही थी क्योंकि ये भाजपा के आईटी सेल के नेता थे. बीएचयू में बीटेक छात्रा से गैंगरेप का आरोपी कुणाल पांडेय, सक्षम पटेल और अभिषेक चौहान ये तीनों बीजेपी आईटी सेल के मेंबर हैं. इनका पीएम मोदी, सीएम योगी, स्मृति इरानी, भाजपा अध्यक्ष नड्डा समेत कई नेताओं के साथ फोटो वायरल हो रही है. न जाने और कितने बलात्कार किये होंगे ? आप भी देखें राम के पीछे छिपे मोदी और आरएसएस का वास्तविक चरित्र..




बलात्कार की धमकी देने वाले महंथ के साथ भी है तस्वीर ..



