Spread the love

इस छोटे वीडियों से जाने ये हिंदुत्व गपोड़शंख हिन्दू धर्म को कितना समझता है. लिखने की जरूरत नहीं है, सिर्फ यह छोटा वीडियो ही पर्याप्त है. हिंदुत्व एक फासिस्ट ठगों का रैकेट है, इसका काम अज्ञानता का विस्तार कर समाज को क्रिमिनलाइज करके क्रिमिनल्स के भय द्वारा शासन करना है. अज्ञानता, झूठ और हिंसा ये तीन ही इनके प्रमुख अस्त्र हैं. ये ठग भगवा के पीछे छिप कर यह काम करते हैं.