
संघियों ने एकबार फिर अपने बुजुर्गो का किया घोर अपमान. साफ़ कह दिया कि हीरो हीरालाल की यह अंतिम शादी है इसमें कैमरा सिर्फ उसी पर फोकस रहेगा इसलिए आने की जरूरत नहीं. आडवाणी इत्यादि को राम का दर्शन भी नहीं करने देना उनकी असुरी सम्पद का प्रमाण है. यह संघियों का अपना राजनीतिक मन्दिर है. रामायण पन्थ का सबसे प्रसिद्ध ग्रन्थ रामचरित मानस में तुलसी दास ने राम को विनय का अवतार बताया है. जो विनय humbleness राम में है वो अद्भुत है. संघी इसके विपरीत जो रावण द्वारा आचरित था, उस असुरी नीति पर चलते हैं. अधर्म का साक्षात् रूप हैं ये राजनीति हिंदुत्व. हिंदुत्व अलग चीज है, यह असुरीसम्पत वाले धूर्तों का राजनीतिक प्रोजेक्ट है और हिन्दू धर्म इससे एकदम अलग है. यह हिंदुत्व अडवाणी की ही देन है लेकिन उसका जो अब तक मोदी ने अपमान किया वह उसके घृणा का फल है. हास्य कलाकार राजीव निगम ने निमत्रण पर लिया खूब मजा. आप भी सुनें ..