Spread the love

प्रत्येक राशि, ग्रह और नक्षत्र तत्वात्मक हैं इसलिए ये सृष्टि के प्राकट्य में हेतु हैं और निरन्तर इनके द्वारा वस्तुओं, जीव जन्तुओं का उत्पादन होता रहता है. भगवान के सृष्टि चक्र में राशि-ग्रह और नक्षत्र उनकी देहरूप से स्थित हैं. ये सभी संयुक्त रूप से सभी वस्तुओं जैसे दाल, बीज, तेल, मसाले, रत्न, इत्यादि का प्रतिनिधित्व करते हैं. ग्रहों के राशियों में गोचर के अनुसार बाजार भावों में उतार चढ़ाव होता है, इनके द्वारा निर्मित योगों द्वारा वस्तुओं का प्रकृति उत्पादन करती है या कभी उनका क्षय हो जाता है, उनकी कमीबेशी हो जाती है. बारह राशियों की प्रतिनिधि वस्तुओं का संक्षिप्त में मोटा मोटा वर्णन किया जा रहा है.

मेष राशि –

कपड़े, भेड़, पशु, कम्बल, ऊन, कुटुम, भेड़ के बच्चों के कोमल बालों से तैयार वस्तुएं, पीपा, मसूर, लाल गेहूं, राल, जौ, बाजरा, औषधि वाले पौधे, जड़ी बूटी, जल में उत्पन्न पौधे, ताम्र वर्ण , लाल रंग की वस्तुएं, सरसों, गोंद, लाल चन्दन, मशीनरी, लोह इत्यादि .

वृष राशि –

नमक, फूल, जौ, गेहूं, दूध, घी, सूती कपड़े, रुई, कपास, डेयरी, पशुओं से प्राप्त वस्तुएं, मांस उद्योग इत्यादि

मिथुन राशि-

फसलें, शरद ऋतू में उत्पन्न वस्तुएं, जौ, बाजरा, मक्का, ग्वार, मुंग, मोठ, मुंगफली, तोरिया इत्यादि रो, बिनौला, बारदाना, बेल. कमल, कुमकुम, केसर, कस्तुरी, हल्दी, जिमीकंद, बिदारी, खांड, पुस्तके, पत्र, कागज इत्यादि

कर्क राशि –

कंदमूल, प्याज, फल, केला, मोचरस, कोदो, दूर्वा, तेजपत्ता, दालचीनी, सभी प्रकार के छाल, पंसारी का सामान, चांदी, परा, सीप, शंख इत्यादि .

सिंह राशि –

सभी प्रकार के रस, धान, गेहूं, चावल, चने, लीनोलियम, चीता, हिरण की खाल, लाल रंग की वस्तुएं,स्वर्ण इत्यादि

कन्या राशि –

सफेद गेहूं, हरी मुंग, मसूर, दुध, कुल्थी, ग्वार, मटर, अरहर, अलसी, खांड, शक्कर, हरे उड़द, , कपास इत्यादि

तुला राशि –

जौ, गेहूं, उड़द, सेम, वने, मटर, गोला, रुई, रेशम, चावल, सरसों, सभी खाने वाली वस्तुएं

वृश्चिक राशि –

बकरा, बकरी, भेड़, गन्ना, रसदार चीजें, गुड़, शक्कर, मिठाई, लोहा, इरंड, शीशम, तिल, काली वस्तुएं, चमड़ा, गंध वाली वस्तुएं, काकड़ा, हल्दी इत्यादि

धनु राशि-

आज, सीसम, तिल, जड़, नमक, टमाटर, सभी सरस वस्तुएं, कपड़े, शस्त्र, घोड़े, सफेद चावल, रबड़, समुद्र से प्राप्त वस्तुएं इत्यादि

मकर राशि –

गन्ना, स्वर्ण, लोहा, गोंद, बेल, पत्ते, फल, कंद, कोयला, जस्ता, टिन , कांसा, तम्बा और शीशा इत्यादि

कुम्भ राशि –

फल, फूल, मूल्यवान नग, आकर्षक चमकदार रंग वाली वस्तुएं, शंख आदि, जल से प्राप्त सभी वस्तुएं, नकली रेशम, काली उड़द, तेल, तिल, लोहा , बिजले का सामान, इलेक्ट्रोनिक इत्यादि

मीन राशि –

रुई, अमूल्य रत्न, गजमुक्ता, गोरोचन, जल से प्राप्त मूल्यवान रत्न, मछलियाँ, तरल पदार्थ, घी, तेल, मछली से प्राप्त चीजें इत्यादि.