साल 2023 खत्म होने से पहले 14-15 अक्तूबर को आखिरी सूर्यग्रहण लगा था. सूर्य ग्रहण के बाद 28 अक्टूबर को साल का आखिरी चन्द्र ग्रहण लगा था. अब साल 2024 में पहला ग्रहण चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) 25 मार्च को लगेगा और साल 2024 का दूसरा चंद्र ग्रहण बुधवार, 18 सितंबर 2024 को लगेगा. इसके बाद सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल के दिन लगेगा और दूसरा सूर्य गहण 2 अक्टूबर 2024 को लगेगा.
चन्द्रग्रहण और सूर्य ग्रहण का इस तरह साल के अंत में लगना और साल के प्रारम्भ में लगना बहुत शुभ संकेत नहीं है. मान्यता है कि जितने घंटे ग्रहण होता है उसके दिन, सप्ताह, महीने में कोई घटना घट सकती है लेकिन अनेक विद्वान् मानते हैं कि इसका एक वर्ष तक प्रभाव रहता है. दो ग्रहण एक ही महीने में पड़ जाय तो राजा की हत्या, सत्ता परिवर्तन, सेना में विद्रोह, हत्याएं होने का अनुमान रहता है. महाभारत से पूर्व 13 दिन में दो ग्रहण पड़े थे.
यदि ग्रहण राजा के सूर्य लग्न में पड़े तो राजा अपदस्थ होता है, उसके राज्य का नाश होता है. भारत के हिंदुत्व लीडर नरेंद्र मोदी के सूर्य लग्न में पड़ चूका है पिछले 14 अक्टूबर का सूर्यग्रहण और चुनाव से पूर्व 25 मार्च का ग्रहण भी उसी राशि में पड़ने वाला है. अक्टूबर का चन्द्रग्रहण लग्न से 6-12 axis में पड़ चूका है.

इंदिरा गांधी की कुंडली में 30 मई 1984 का ग्रहण वृष-वृश्चिक की धूरी पर सम्पन्न हुआ था जिसका परिणाम 6 महीने के पहले ही सामने आ गया था, उनकी 31 October 1984 को हत्या हुई और इसका देश पर व्यापक प्रभाव पड़ा था.

