यह वीडियों वायरल हो गया है. इसकी ओरोजिन हिंदुत्व Adyanath Yogi के राज्य उत्तर प्रदेश बताया जा रहा है. ऐसा बताया जा रहा है कि झाँसी के मऊरानीपुर (यूपी) में दारु बेचने वालों ने हैंडपंप में यह जुगाड़ किया था. बता दें कि इस अविष्कार की वास्तविक ओरोजिन मामा शिवराज का मध्यप्रदेश है जहाँ से चलकर यह उत्तर प्रदेश आया. उत्तर प्रदेश में एक दो जगह और भी यह जुगाड़ पकड़ा जा चूका है.

