
वर्ष 2025 की शुरुआत में जनवरी में ही माघ की गुप्त नवरात्रि पड़ेगी जो 7 जनवरी तक चलेगी. माघ नवरात्रि का बहुत महत्व बताया गया है. साल में दो गुप्त नवरात्रि होती है जो साधना के उद्देश्य से बहुत महत्वपूर्ण होती हैं. इन नवरात्रियों विशेष साधनाएं की जाती हैं. विशेष रूप से दशमहाविद्याओं की साधना के लिए यह नवरात्रि महत्वपूर्ण है. हिन्दू नववर्ष में चैत्र की महत्वपूर्ण नवरात्रि होती है जिसकी उत्तर भारत में मान्यता है. जिन राज्यों में (जैसे पश्चिम बंगाल) शारदीय नवरात्रि होती है, वहां चैत्र नवरात्रि की उतनी मान्यता नहीं है. इसके अलावा भारत के कुछ प्रान्तों में शाकम्भरी नवरात्रि भी मनाई जाती है. यह नवरात्रि भी पौष महीने के शुक्ल पक्ष में अष्टमी से शुरू होती है और पूर्णिमा को खत्म होती है. पौष पूर्णिमा को शाकम्भरी पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. इस साल शाकम्भरी नवरात्रि 7 जनवरी से शुरू होगी. इस साल नवरात्रि कब कब पड़ेगी उसे नीचे लिस्ट में दिया जा रहा है.
नवरात्रि की तिथियाँ –
शाकम्भरी नवरात्रि मंगलवार, जनवरी 7, 2025 से प्रारम्भ
शाकम्भरी नवरात्रि सोमवार, जनवरी 13, 2025 को समाप्त
माघ गुप्त नवरात्र 2025 (Magh Gupt Navratri 2025)
(30 जनवरी – 7 फरवरी 2025)
चैत्र नवरात्र 2025 (Chaitra Navratri 2025)
( 30 मार्च – 7 अप्रैल 2025)
आषाढ़ गुप्त नवरात्र 2025 (Aashadh Gupt Navtari 2025)
(26 जून – 4 जुलाई 2025)
शारदीय नवरात्र 2025 (Shardiy Navratri 2025)
( 22 सितम्बर – 2 अक्टूबर 2025)