Spread the love

यह अनोखा श्राद्ध बनारस की आगमन संस्था पिछले दस वर्षों से करा रही है. संस्था ने अजन्मी कोंख में मारी गईं बेटियों के लिए यह दसवां श्राद्ध काशी के दशाश्वमेध तीर्थ पर इस पितृपक्ष में किया. इस वर्ष 15 हजार अजन्मी बेटियों का श्राद्ध किया गया. इससे पूर्व के नौ वर्षों में 67 हजार अजन्मी बेटियों के लिए सविधिक मोक्ष अनुष्ठान कराया जा चूका है.

मीडिया की खबरों के अनुसार संस्था के संस्थापक को 2013 में एक घटना से मारी गयी बेटियों के मोक्ष दिलाने की प्रेरणा मिली थी. उन्होंने यह विचार किया कि जब पेट में पल रही बेटियों को बचाने में सफल नहीं हो पाया तो कम तो कम से कम उनके मोक्ष की तो कामना कर ही सकता हूं. यही से बेटियों के मोक्ष के लिए ‘अंतिम प्रणाम का दिव्य अनुष्ठान’ कार्यक्रम की शुरुआत हुई.