Spread the love

सनातन धर्म में भगवान गणेश को प्रथम पूज्य देवता माना जाता है. सभी धर्म कर्म में पहले गणपति की पूजा की परम्परा है. गणेश जी विघ्नेश्वर हैं इसलिए कार्य की सफलता के लिए इनकी पूजा की जाती है. धर्म ग्रन्थों में कहा गया है कि जो व्यक्ति प्रत्येक दिन भगवान गणेश की उपासना करता है उनके सभी विघ्न खत्म हो जाते हैं और उन्हें सभी प्रकार की सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होती है. हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी गणेश की उपासना के लिए बनाई गई है. चतुर्थी व्रत को हिन्दू धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. सभी पांच प्रमुख वैदिक देवताओं को समर्पित तिथियाँ महत्वपूर्ण हैं. गणपति की उपासना का सम्प्रदाय गाणपत्य सम्प्रदाय है. इस वर्ष ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 30 जून को है , इस दिन विनायक चतुर्थी व्रत रखा जाएगा.

मुहूर्त –

पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 29 जून दिन 11:18 पर शुरू हो रही है और इस तिथि का समापन 30 जून शाम 09:22 पर होगा. उदय तिथि की मान्यता है इसलिए विनायक चतुर्थी व्रत 9 जून 2025 को रखा जाएगा. इस दिन चन्द्रोदय का समय – 08:16 ए एम है।